कर्नाटक में पहुंचा मानसून

Share:

जयति भट्टाचार्य।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में मानसूून ने दस्तक दे दी हैै। केरल और लक्ष्यद्वीप में मानसून पहुंच चुका है और ताजा जानकारी के अनुसार आज कर्नाटक में भी प्रवेश कर लिया है। अगले 24 घंटे में पूरेे केेरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होे सकती है। अब जल्द ही मानसून तामिलनाडू में भी पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। तामिलनाडू में भी भारी बारिश की उम्मीद है।
महाराष्ट्र में 10 जून, तेलेंगाना में 11 जून, पश्चिम बंगाल – 12 जून, ओडिषा – 13 जून, झारखंड -14 जून, बिहार और छत्तीसगढ़ – 16 जून, गुजरात, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश – 20 जून, उत्तर प्रदेश – 22 जून, हिमाचल प्रदेश – 24 जून, राजस्थान – 25 जून, दिल्ली औैर हरियाणा – 27 जून औैर पंजाब – 28 जून को मानसून पहुंच सकता हैै।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी औैर उत्तरी कर्नाटक सहित तामिलनाडू औैर आंध्र्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से केरल और लक्ष्यद्वीप में रूक रूक कर बारिश हो रही हैै।


Share: