माघसुदी एकादशी के पावन दिवस पर सजेगा भव्य दरबार, अखण्ड ज्योत व संकीर्तन

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 27 जनवरी । मारवाड़ी भवन, हरमु रोड, राँची में आगामी 1 फरवरी को एकदिवसीय त्रिशक्ति वंदना महोत्सव का आयोजन म्हारा श्याम धणी दातार रांची के सानिध्य में किया जायेगा।

उपरोत् जानकारी संस्था के प्रमुख सेवक मनोज बजाज ने दी एवम कहाकि माघसूदी एकादशी के पुनीत पावन तिथि को खाटूवाले श्री श्याम धणी दातार, झुंझुनूवाली मैया श्री राणीसती दादीजी, सालासर के श्रीबालाजी महाराज का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, नैयनाभिराम झाँकी, अखंड ज्योत युक्त एक ही स्थान पर दरबार लगाया जाएगा। इस एक दिवशीय महोत्सव में राजस्थान स्थित खाटूधाम निजमंदिर के महंत श्री मोहनदास जी महाराज, अहमदाबाद से भजनों के जादूगर श्रदेय श्री नंदकिशोर जी शर्मा, कोलकाता से भजन सम्राट श्री रवि बेरीवाल, कलकत्ता के लाडले श्री रोहित शर्मा (जिम्मी) व दिल्ली के सुमधुर गायक श्री मयूर रस्तोगी द्वारा भजनों की गंगाप्रवाह की जाएगी। इस त्रिवेणी संगम मे भजनों की गंगा मे भक्तजन कुंभस्नान मे गोता लगाएंगे।

सेवक प्रमोद सारस्वत ने बताया की एक दिवसीय महोत्सव प्रारंभ प्रातः9 बजे श्री गणेश पूजन के साथ होगा।

इस अवसर पर मुख्य यजमान द्वारा पूजन, सवामणी भोग, छप्पन भोग, निशान ध्वजा चुनरी उत्सव, महाभोग, गजरापुष्प उत्सव तीनो दरबार मे एवम 171 मेवाभोग सेवा दातार द्वारा भगवान को अर्पित किए जाएंगे।

सेवक आनंद गोयल ने कहाकि दोपहर 2 बजे से भजन प्रवाहक अपनी कर्णप्रिय सुमधुर रचना से भगतो को अमृतपान कराएंगे. महोत्सव में झारखंड के कई जिलों से भक्तजन रांची पहुंचकर उत्सव में शामिल होंगे।

महोत्सव की तैयारी 40 सेवक सदस्य, 40 सखी सदस्य व 70 बालसेवक सदस्य के संग सहयोगी सेवक संस्था अग्रवाल युवा सभा, जेसीआई उड़ान, जेसीआई यूथ के 100 से अधिक सेवकसदस्य कार्य कर रहे हैं, सदस्यों के बीच विभागीयसेवा वितरण चयनित किया गया है।

सेवक कुणाल जालान विशेषरूप से भजन प्रवाहक के आगमन प्रस्थान व अतिथ्य सत्कार हेतु जुटे है साथ ही आयोजन स्थल के नजदिक वाहनपर्किग हेतु कृतसंकल्पित है।

सेवक किशन गोयल रांची जिलों में सभी सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थानों मे भक्तो को महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण प्रेषित कररहे है।

सेवक विकाश सिंघानिया ने बताया महोत्सव स्थल मारवाड़ी भवन प्रांगण में विशाल वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जाएगा। पंडाल में 2000 से भी ज्यादा भक्तों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। भक्त LED के द्वारा भी महोत्सव स्थल में कार्यक्रम को देख सकेंगे।

सेवक गुट्टु माटोलिया के निगरानी मे दरबार की सजावट का कार्य कोलकाता के प्रख्यात मालियों के द्वारा मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है।

दिनभर चलने वाला उत्सव मध्यरात्रि 11:45 बजे भक्तो के द्वारा प्रभु की महाआरती के साथ सम्पन होगा।

म्हारा श्याम धणी दातार सेवक परिवार समस्त धर्मप्रेमियों से त्रिशक्ति वंदना महोत्सव में इष्ट मित्रों सपरिवार शामिल होने का आग्रह करती है ।

सेवक प्रकाश अग्रवाल द्वारा संयोजित धर्म अध्यात्म जगत के 35mm चैनल व Sci live से सीधा प्रसारण की अनूठी वयवस्था की जा रही है।

आयोजन में मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज, आनंद गोयल, गुट्टु माटोलिया, किशन गोयल, कुणाल जालान, विकास सिंघानिया, रवि आनंद, संजय शर्मा, पवन शर्मा, विशाल सिंघानिया, दीपक अग्रवाल, जगदीश माटोलिया, प्रकाश अग्रवाल, दीपक सरावगी, मनीष जैन, राजेश गोयल, अनिल लोहिया, कन्हैया भरतिया, विशांत तोदी, अजय डिडवानीय, नवीन गड़ोदिया, विक्रम खेतावत, अनूप लाखोटिया सहित काफी संख्या में सेवक जुड़े हैं।


Share: