नववर्ष पर शुआट्स यीशु दरबार चर्च में महासभा आयोजित
बिशप राजेन्द्र बी. लाल ने देश-प्रदेश की तरक्की के लिये की प्रार्थना।
नैनी, प्रयागराज। शुआट्स के यीशु दरबार चर्च परिसर में नववर्ष के उपलध में महासभा आयोजित हुई जिसमें प्रार्थना, मसीही भजन आदि की प्रस्तुति हुई। शुआट्स कुलपति एवं बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने देश-प्रदेश की तरक्की और कोरोना महामारी से राहत के लिये नववर्ष पर प्रार्थना की। यीशु दरबार की उपाध्यक्षा डा. सुधा लाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी। कोविड-19 गाईलाइन को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन यू-ट्यूब के द्वारा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओ, कर्मचारियों ने भाग लिया।
बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने बाईबल वचन साझा करते हुए कहा कि मनुष्य का शरीर पवित्रात्मा का मंदिर है। कहा कि आत्मा पर मन लगाना जीवन की शान्ति है। उन्होंने कहा कि मसीह की आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, भलाई, नम्रता, शान्ति, विश्वास, धीरज, कृपा, संयम है। मसीह की आत्मा किसी मुसीबत से डरती नहीं है। आज पूरी दुनिया को इन सारे फलों की आवश्यकता है। मसीह की आत्मा के द्वारा हम पूरी दुनिया को आशीषित करने वाले बन जायेंगे और मसीह की आत्मा हमारे द्वारा दुनिया का कल्याण करेगी।
पूर्व में यशब कुमार ने मसीही गीत ‘मेरी जिन्दगी तेरी मसीहा’ की प्रस्तुति दी। जिसके बाद रोशन तू है खुदा यीशु मेरे लिये तू ज्योति बना की प्रस्तुति हुई। आज का दिन है बड़ा आओ खुशियां मनायें की प्रस्तुति अभिषेक, नीतू, सुशील ने दी साथ ही कव्वाली ‘आए जो भी प्रभु शरण में, पाये चैन वो अपने मन में’ की प्रस्तुति दी। दूरदर्शन के आशीष शर्मा ने यीशु बड़ा दिलदार है भजन की प्रस्तुति दी एवं बहन स्निग्धा ने भी मसीही भजन गाया। संयुक्त निदेशक एचआरएम इंजी. अभिलाषा लाल एवं ज्वायसी ने मसीही गीत ‘धन्य हो, मेरे यीशु, यीशु को पहचाना है, यीशु को हमने जाना है’ के द्वारा परमेश्वर की महिमा का बखान किया। प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो. सर्वजीत हरबर्ट ने कहा कि वचन का आधार प्रभु यीशु मसीह हैं। उन्होंने मसीही भजन यीशु राजा आवत हैं, देखो फौज स्वर्ग की लावत है की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो.डा. एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो.डा. ए.के.ए. लाॅरेन्स, कुलसचिव प्रो. राॅबिन एल. प्रसाद, निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल, निदेशक आईपीसी प्रो. जोनाथन ए. लाल आदि उपस्थित थे।