अन्तराष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम कम होने पर लोखड़ौन के वक्त भारत सरकार को भी लोगो को राहत देना चाहिए: अजय सोनी
मनोज करवरिया
समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय सोनी का कहना है की
“भारत सरकार को भारी मात्रा में पेट्रोलियम उत्पादों का संचयन करना चाहिए, मौका अच्छा है। ऐसे में देश में पेट्रोल के दाम 50 रू से कम और डीजल के दाम 40 रू से कम होना चाहिए। पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में कमी होने पर महंगाई कम होगी और कोरोना बीमारी से आर्थिक त्रस्त हुई आम जनता को राहत मिलेगी” ।