मध्य प्रदेश के अफसर दंपत्ति ने पेश किया मिसाल पर दूसरे यह करने से डरते है।

Share:

देवदत्त दूबे।

भोपाल। मौजूदा कोरोना महामारी के भयानक दौर में जब दिगज लोग जैसे मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री, विधायक से लेकर हर वह अफसर संक्रमित हुए है कोरोना से , वे सभी बड़े निजी हस्पताल जैसे चिरायु, बंसल एवं मेदांता की ओर रुख करते हैं । इससे लोग सरकारी हस्पताल के प्रति अविश्वास पैदा होता है और स्वस्थ्य सेवा में कभी सुधार भी नहीं हो पाता है। ऐसे में प्रदेश के एक अफसर दंपत्ति ने कोरोना पॉजीटिव आने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती होकर अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत किया है। यह दंपत्ति है जनसंपर्क, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला एवं उनकी आईएफएस अफसर धर्मपत्नी अर्चना शुक्ला। दोनों आला अफसरों ने हमीदिया अस्पताल में भर्ती होकर सरकारी डाक्टरों एवं स्टॉफ पर भरोसा ही नहीं किया, यह सन्देश भी देने की कोशिश भी की है कि सरकारी व्यवस्था वैसी लचर नहीं है, जैसा प्रचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ऐसी एक पहल कर चुके हैं, जब एक आपरेशन वे हमीदिया में करवाए थे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *