बाबा विश्वनाथ के चढ़ावे से कोरोना काल में मानव जाति की सेवा

Share:

सुबोघ त्रिपाठी ।

वाराणसी में कोरोना के कहर से निपटने के लिए काशी विश्वनाथ के द्वार खुल गए हैं। मंदिर में मिले चढ़ावे सेे कोरोना मरीजोें को मदद पहुंचायी जा रही है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में आॅक्सीजन कंसेंट्रेेटर, १0 हजार कोविड किट और संक्रमितों के घर भोजन पहुंचाया जा रहा है।

मंदिर केे सेवादार रात दिन एक करकेे कोरोना मरीजों को दवा, आक्सीजन और भोजन पहुंचा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ का खजाना खुल जाने से अनेक कोरोेना प्र्रभावितों को लाभ पहुंच रहा है।

चढ़ावेे केे पैसे के अलावा दीन दयाल अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में जो भी अतिरिक्त खर्च आ रहा है , वह भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वहन करेगा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के अनुसार बाबा विश्वनाथ के चढ़ावे के पैैसे कोरोना मरीजों पर खर्च किया जा रहा है।


Share: