ओडिशा : 1,80,000/- की ठगी मे यूवक गीरफतार
समीर रंजन नायक ।
1,80,000 रुपय की ठगी मे एक युवक को पुलिस ने हिरासत मेें लिया ।
ठगी का एक मामला सामने आया है। ओड़िशा के पूरी जिला के साखी गोपाल बाजार मे एक जनसेवा केन्द्र मे बैंक चेक देकर ओपेटर से 1,80,000/- की ठगी किया गया है। इस घटना को लेकर अपेटर काली प्रसाद माहापात्रा ने शिकायत किया सत्यबादी थाना में । केस नंबर 210/21 ठगी मामाला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रभास कुमार सेठी को गिरफतार कर लिया है। दफा 420 मे पूरी कोर्ट मे पेस किया गया प्रभास को ।
बताया जा रहा है की मेइरभोंज जिला के रासगोबिंदपुर थाना के अंतर्गत, अंजपड़ा गाँव के जयन्त कुमार सेठी का बेटा प्रभास खुद को एक सेना की कर्मचारी बताकर और एन. सी. सी. तालीम देने के लिए आया है यह बोलकर सत्यबादी थाना से 500 मिटर दूरी से राज्यमार्ग निकट आसी गाँव के पास किराये का घर में रह रहा था ताथा पीछे 6 महीने से बड़ी होशियारी से सत्यबादी कानाडा बैंक मे एक खाता खोला वहा बैंक से एक चेक देकर ऑनलाइन मेनीट्रस्टस किया और नौकरी देने का झासा देकर होटल मे उधार मे खाया करता था और मकान मालिक को किराया भी नही देता था और सेना में नौकरी देने के झासा देकर बहुत लोगो ठगता भी था । गत सप्ताह जानसेवा बैंक में परिवार के चिकित्सा के लिए जरूरी है पैसा भैजना बोलकर नगद प्रधान कर के ऑनलाइन मनी ट्रफ़र किया । बाद मे फिर मनी ट्रांसफर करने के लिए आया पैसे भैजने के लिए पैसे चेक दिया परन्तु बैंक a/c मे पैसे नही थे पता चलने पर शिकायत किया मोहापात्रा ने सत्यबादी थाना मे पुलिस को पता चला की वह एक ठग होने का शक हुआ। उसके परिवार से पुलिस ने संपर्क किया पर कुछ नहीं पता चला । उसके खिलाफ कारवाई किया और अन्य कोई इसमे शामिल है की नहीं उसकी छानबिन पुलिस कर रहा है।