ओएएस के सेक्रेट्री जनरल लूइस एलमार्गो पांच साल के नए कार्यकाल के लिए नियुक्त

Share:

वाशिंगटन, 21 मार्च (हि.स.)। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट्स (ओएएस) के वर्तमान सेक्रेट्री जनरल को पांच साल के नए कार्यकाल से लिए फिर से चुना गया है।

एलमार्गो (56) जो उरुग्वे के नागरिक हैं इन्हे ओएएस के कुल 34 सदस्यों में से 23 का समर्थन मिला है। जबकि दस देशों ने यूकेडोरिया के पूर्व विदेश मंत्री रहे मारिया फरनेंडा एस्पीनोसा को समर्थन दिया। जबकि डोमिनिका का प्रतिनिधिमंडल मौजूद नहीं था।

मतदान वाशिंगटन में हुई ओएएस की जनरल एसेंबली की बैठक के दौरान हुआ। जबकि मेक्सिको और 13 कैरेबेयाई देशों ने कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित करने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि एलमार्गो अब साल 2025 तक काम करते रहेंगे। इन्होंने उरुग्वे के पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल में 2010 से 2015 तक विदेश मंत्री के रूप में काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मनीष


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *