बंगाल में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 50, एक दिन में 41 नए मामले
कोलकाता, 03 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में दो और लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 50 हो गई। जबकि 41 नए लोग दो दिनों में पॉजिटिव हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात हेल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसमें मरने वालों की कुल संख्या का कोई जिक्र नहीं किया गया है। यहां तक कि राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों का भी कोई जिक्र नहीं है। हालांकि शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 871 थी। 41 नए मामलों के साथ यह संख्या बढ़कर 912 पर पहुंच गई। 24 घंटे में कोई भी स्वस्थ होकर घर नहीं लौटा। शनिवार तक 199 लोग स्वस्थ्य हुए थे। 2 और लोगों की मौत के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 663 हो गई। गौर हो कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के जो भी आंकड़े जारी किए जा रहे हैं उसमें भारी विषमता है। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में 30 अप्रैल की शाम बताया गया था कि राज्य में पीड़ितों की संख्या 700 से नीचे है जबकि उसी देने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी लिखकर बताया था कि राज्य में पीड़ितों की संख्या 931 है। इस विषमता की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।