नुक्कड नाटक : बात है पते की का मंचन

Share:

मनीष कपूर।

माइक्रो फाइनेंस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने तेलियरगंज, नैनी , और चाका में नुक्कड़ नाटक “बात है पते की” का मंचन किया।

ज्ञात हो इस नुक्कड़ नाटक में समूह की महिलाओं को लोन संबंधित जानकारी, फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक किया गया।

ताकि किसी के बहकावे में नही आएं, जागरूक होकर अपना विकास करें।
इस दौरान महिलाओं को बैंक में हो रहे नए बदलाव से भी अवगत कराया गया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने नुक्कड़ नाटक के निदेशक कृष्ण कुमार मौर्य और उनके कलाकार साथियों का ज्ञापन किया और कहां की नुक्कड़ नाटक से बेहतर शायद ही कोई और कोई माध्यम है जो समूह की महिलाओं को उन्हीं की भाषा में उनके पास जाकर उन्हें लोन लेना और लोन वापसी के फायदे और नुकसान को बता सकता है।


कलाकारों ने प्रदीप कुमार, हेमलता, रोशनी, शीला, मो करीम इत्यादि रहे।


Share: