बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 31 हजार के पार
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। रिजर्व बैंक की प्रेस कांफ्रेंस में बड़े ऐलान की उम्मीद से शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बाजार खुलते ही हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखने मिला और 31 हजार के पार पहुंच गया।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1103.20 अंकों और 3.68 फीसदी की बढ़त के साथ 31,049.97 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 390.90 अंक और 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 9,032.35 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला था और बढ़त के साथ बंद हुआ था। ये लगातार तीसरा दिन था जब घरेलू बाजार में तेजी पर कारोबार बंद हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार