उत्तर प्रदेश:वर्ष से अधिक उम्र वालों को एक मई से कोरोना टीका लगाने के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत

Share:

  • मुख्यमंत्री ने कहा केन्द्र सरकार के फैसले से कोविड के खिलाफ लड़ाई में मिलेगी बड़ी सफलता ।
  • केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया ।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना हारेगा, भारत की जीत निश्चित होगी ।

लखनऊ। 20 अप्रैल ।सीएम योगी ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त लोगों के लिये कोरोना टीकाकरण अभियान की केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है जब कोरोना हारेगा और भारत की निश्चित ही जीत होगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होने के बाद बड़ी सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्राधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘कोरोना हारेगा, भारत निश्चित ही जीतेगा’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 की बैठक में कहा कि यह सुखद है कि जिन मरीजों को कोविड टीकाकरण के दो डोज लग चुके हैं। वो सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कि कि किन्ही कारणों से अगर कोविड टीकाकरण कराने वाले संक्रमित हो रहे हैं तो ऐसे लोग चार से पांच दिनों में स्वस्थ होकर अपने घर भी वापस लौट रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अस्पतालों में ऐसे मरीजों का खास ध्यान दिया जाए जिनको टीकाकरण के दोनों डोज लग चुके हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की संभावनाएं अधिक हैं।

एक मई से वृहद टीकाकरण के लिये जरूरी प्रबंध करने के सीएम योगी ने दिये निर्देश
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है। उनका यह निर्णय स्वागतयोग्य है। टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा। एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।


Share: