प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य के लिए १६२॰ लोगों ने नामांकन भरा

Share:

शनिवार को प्रारंभ होकर रविवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल १६२॰ लोगों ने केवल जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरा।
१५ अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य के ८४, ग्राम प्रधान के १५४॰, क्षेत्र पंचायत सदस्य के २॰८६ एवं ग्राम पंचायत सदस्य के १९८२॰ पदांे ंके लिए मतदान होगा। रविवार को जिला पंचायत सदस्य के ६७॰ लोगों ने नामांकन भरा वहीं शनिवार को ९५॰ लोगों ने नामांकन भरा। इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल १६२॰ उम्मीदवार चुनाव में अपना जलवा दिखाएंगे। शनिवार की तरह ही रविवार को भी नामांकन का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे तक का था और निर्धारित समय के बीच पंचायत भवन परिसर में प्रवेश करने वाले सभी प्रत्याशियों को नामांकन करने दिया गया।
इसी कारण से नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित समय के बाद भी चलती रही। नामांकन के लिए प्रत्याशियों और समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा। मनाही के बावजूद कुछ प्रत्याशी जुलूस के साथ पहुंचे। पंचायत भवन के आस पास समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे। निर्वाचन अधिकारी एडीएम नजूल गंगा प्रसाद गुप्ता के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई अब सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शनिवार को प्रारंभ होकर रविवार को खत्म हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल ४॰६७९ लोगों ने नामांकन भरा। प्रधान के लिए १५५९३, तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य, बीडीसी के लिए १॰८३४ नामांकन हुए। कुल २३५३॰ पदो ंके लिए नामांकन हुए। इनमें जिला पंचायत सदस्य के ८४, ग्राम प्रधान के १५४॰, बीडीसी के २॰८६ तथा ग्राम पंचायत सदस्य के १९८२॰ पद शामिल हैं। कोरांव ब्लाक में ग्राम प्रधान के लिए सबसे अधिक १२२२ और बीडीसी के लिए सबसे अधिक ७४३ नामांकन हुए। वहीं चाका ब्लाक में सबसे कम २१४ लोगों ने प्रधान पद के लिए और बीडीसी के लिए सबसे कम १८५ लोगों ने नामांकन किया।
जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल १६२॰ लोगों ने नामांकन भरा। अगर प्रत्येक सीट का औसत देखा जाए तो १९ से अधिक दावेदार मैदान में है। बुधवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इससे पहले नामांकन पत्रों की जांच और प्रत्याशियों की नाम वापसी पूरी हो जाएगी। बुधवार को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।


Share: