सरला मुर्मू की तृणमूल में वापसी को मंजूर नही मौसम नूर

Share:

कोलकाता, 24 मई । राज्यसभा सांसद और मालदा जिला तृणमूल अध्यक्ष मौसम नूर ने साफ कहा है कि सरला मुर्मू को पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा।

सोमवार को दलबदलुओं की पार्टी में वापसी को लेकर मौसम नूर ने कहा, ”उन्हें पार्टी में वापस नहीं किया जा सकता। पार्टी से बहुत सारा कचरा निकल गया, इससे अच्छा ही हुआ है। यह स्पष्ट हो गया है कि वह केवल सत्ता और पद के लिए, अपने हित में पार्टी करते थे। ममता बनर्जी ने उन्हें टिकट भी दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने पार्टी नेता के बारे में बुरा ही बोला। इसलिए उनकी पार्टी में जगह नहीं होगी।”

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल से टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली सरला मुर्मु फिर तृणमूल में वापसी करने को बेताब हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले को भूल करार दिया है। इससे पहले तृणमूल सांसद सौगत राय ने भी रविवार को कहा कि अभी किसी को भी पार्टी में वापस न किया जाए।


Share: