कोरोना अपडेट कौशाम्‍बी: कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 27

Share:

कोरोना पाजटिव केश बढ़ने से प्रशासन चिंतित

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिह ने होम क्वारंटीन की हकीकत जानने के लिए ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया

कौशाम्‍बी ….जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र होम क्वरंटीन लोगो की हकीकत जानने के लिए जनपद का भ्रमण किया |उन्होने मंझनपुर ब्लाक के चक हिंगुई ,सरसवां ब्लाक के तहसील मंझनपुर के कोलुहा गांव का निरीक्षण किया इन गावों मे कोरोना पॉजिटिव केश भी मिले है डी एम व एस पी के आदेश पर कोलुहा गांव को पश्चिम सरीरा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने सील करवाकर बाहरी लोगों को आने जाने मर पाबन्दी लगा दिया है व जिला प्रशासन ने इन गांवों की गलियों मे घूमकर लोगो को घर मे रहने के लिए निर्देशित किया तथा लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया |इसी प्रकार बसुहार गांव को भी सराय अकिल थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने सील करवाकर बाहरी लोगो के आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है |इस गांव मे भी कोरोना का पॉजीटिव केश मिला है |कोरोना के केश बढने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है |

मनोज करवरिया मो० 7905230036


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *