न्यूज़ रायबरेली:बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा की संयुक्त टीम ने जिला महिला चिकित्सालय में किया भ्रमण
जतिन कुमार चतुर्वेदी
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा की संयुक्त टीम ने जिला महिला चिकित्सालय और छाया ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी ली।
जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनू चौधरी से भेंट कर जिला महिला चिकित्सालय में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में नर्स मेंटरिंग कार्यक्रम और मिनी स्किल लैब परिवार नियोजन कार्नर को देखा । उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई(यूपीटीएसयू) के अधिशासी निदेशक डा. बसंत एन. ने फैमिली प्लानिंग बॉक्स के क्यू आर कोड को भी स्कैन कर चेक किया।
टीम ने स्टेबिलाइज्ड न्यू बोर्न केयर यूनिट(एसएनसीयू) वार्ड व पोस्ट नेटल केयर (पीएनसी) वार्ड में भ्रमण कर लोगों से बातचीत की कि क्या सुविधाएं मिल रही हैं और क्या लाभ हो रहा है। पीएनसी वार्ड में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर को देखकर प्रशंसा की।
इसी क्रम में छाया ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) देखने के लिए ग्राम चक पचखरा गए जहां पर उन्होंने राही के चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय राय, एएनएम, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलकर वीएचएनडी मेंं दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बात कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टीकाकरण काउंटर में रखी सभी परिवार नियोजन सामग्रियों सेवाओ और पोषण के विषय में जानकारी ली कि किसका उपयोग कब, कहां, कैसे होता है |इसके साथ ही दस्तावेजीकरण व व्यवस्थाओं को देखकर सेवा प्रदाओ की प्रशंसा की | लाभार्थी 24 वर्षीय अनीता
ने प्रसव की तैयारियों को लेकर एक झोला तैयार किया था उसे देखकर उसकी प्रशंसा की । टीम ने अधीक्षक एवं सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
इस भ्रमण के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा के वाइस प्रेसिडेंट यू ओ एम पिंटू मारियो ने कहा कि गांव स्तर पर भी टीकाकरण हेतु या अन्य सुविधाओं के लिए जो व्यवस्थाएं हैं वह बहुत ही सराहनीय है ।
इस अवसर पर
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा के वाइस प्रेसीडेंट जेम्स ब्लेंचर्ड,डॉ. मैरिसा , यूपी टीएसयू के राज्य प्रतिनिधि डॉ विद्युत, डॉ. सीमा, डॉ वंदना सिंह , धनु चिंतला, परवेज हुसैन , पी डी जान एंथोनी, डॉ उमा सिंह, डी डी जेंडर, श्वेता, प्रगति पाल, अधीक्षक डॉ संजय राय डीपीएम राकेश प्रताप सिंह, हिमान्शु श्रीवास्तव, रायबरेली टी एस यू की जिला इकाई प्रतिनिधि डॉ अफीरा मंजूर
कमलेश कुमार एवं गरिमा एचईओ डॉ. एस.के.पांडे ,जिला हॉस्पिटल मैनेजर मृलांनी उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।