खबर प्रतापगढ़:मोबाइल स्वामियों के खोए हुए अपने-अपने मोबाइल फोन पाकर खिले चेहरे
जतिन कुमार चतुर्वेदी
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा गुमशुदा/खोए हुए 51 स्मार्ट मोबाइल फोन को मोबाइल स्वामियों को किये सुपुर्द लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान,
सर्विलांस टीम ने गुमशुदा / खोए हुए 51 स्मार्ट मोबाइल फोन अनुमानित कीमत लगभग (6,70,950/- ) 06 लाख 70 हजार 950 रूपये के किये बरामद।
आज दिनांक 20-07-2023 को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन में गुमशुदा/खोए हुए 51 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बरामद मोबाइल्स को उनके मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* महोदय के कुशल निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री विद्यासागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध श्रीमती करिश्मा गुप्ता* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी सर्विलांस/स्वाट श्री सुनील कुमार यादव* के नेतृत्व में सर्विलांस /स्वाट टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 51 अदद मोबाइल फोन को बरामद किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 70 हजार 950 रूपये है।
उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा पूर्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में महोदय द्वारा सर्विलांस/स्वाट टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। सर्विलांस स्वाट टीम ने अथक परिश्रम से लगातार प्रयास करते हुए 51 गुमशुदा / खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गयी जिन्हें आज दिनांक 20.07.2023 को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।
बरामदगी का विवरणः-
51 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 70 हजार 950 रूपये)
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
- सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव ।
- मु0 आरक्षी रविन्द्र प्रताप सिंह ।
- मु0 आरक्षी आलोक सिंह ।
- मु0 आरक्षी अजय प्रकाश ।
- आरक्षी प्रवीण कुमार ।
- आरक्षी सनोज कुमार ।
- आरक्षी चन्द्र गुप्त ।