न्यूज़ प्रतापगढ़:जी पी एस काँन्वेंट एकेडमी मदाफरपुर में बडे हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड मंगरौरा के अन्तर्गत जी पी एस कॉन्वेंट एकेडमी मदाफरपुर में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राधे श्याम सरोज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया इसके बाद झंडा रोहण किया गया बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया और बीर सपूतों के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा गणतंत्र दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का अयोजन किया गया बच्चों ने स्वागत गीत से लेकर देश भक्ति गीतों को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया बच्चों द्वारा देश भक्ति पर किया गया डांस लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा लोग बच्चों को उत्साहित करने के लिए ताली बजाते रहे इंग्लिश में स्पीच देने वाले बच्चों में सुमित यादव,स्वस्तिक सिंह,शशांक सिंह, प्रियांशु सरोज का प्रदर्शन भी कबीले तारीफ रहा कक्षा आठ के बच्चों द्वारा स्टेज पर ड्रामा पेश किया गया इस राष्ट्रीय त्योहार पर स्कूल के रंगारंग कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया विद्यालय के प्रबंधक राधे श्याम सरोज ने अपने संबोधन में बच्चों को राष्ट्रीय पर्व के महत्व के विषय में बताया और बच्चों से लगन पूर्वक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के प्रिंसिपल जय शंकर मौर्य ने आजादी के बीर सपूतों के विषय में बच्चों को जानकारी दिया बी बी एस सर ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को आजादी के महत्व को बताया और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर आप अपने मंजिल को प्राप्त कर सकते हो लक्ष्य निश्चित होना चाहिए कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों को प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया प्रथम पुरस्कार आंचल सरोज और द्वतीय पुरस्कार वैष्णवी मौर्य को मिला इसके बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रबंधक राधे श्याम सरोज, बी बी एस,जय शंकर मौर्य,पंकज सिंह, ओ पी सर,शीतला प्रसाद सरोज,जय चन्द सर,महेश चंद्र तिवारी, राधा रमण वर्मा,शिव कुमारी,बेबी यादव,पूनम सरोज, रोली पांडेय,प्रिय पाल, प्रीती और अल्पना साहू उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पंकज सर ने कुशलता पूर्वक किया।


Share: