खबर प्रतापगढ़:हसमत शेख ने बीकाम में इलाहबाद यूनिवर्सिटी में तीसरी रैंक में 81 प्रतिशत के साथ पास किया,

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंडोर डीह के रहने वाले हसमत शेख ने इलाहबाद यूनिवर्सिटी में तीसरी रैंक के साथ बढ़ाया जिले का मान । वही हसमत शेख के पिता मखदूम बक्श शेख ने बताया कि उनका बेटा अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार और छेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम की जानकारी होते ही परिवार वालो में खुशी की लहर झूम उठी। हसमत ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ अपने पिता और माता जी की हौसला अफजाई की। हसमत ने कहा कभी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए मेहनत करने से सफलता एक ना एक दिन मिल ही जाती है। अपने भाइयों में चौथे नंबर पर है हसमत शेख , वही उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से की गई पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती सफलता एक ना एक दिन जरूर मिलती है। इस मौके पर ग्राम सभा के तमाम लोगों ने हसमत शेख को बधाई दी।


Share: