खबर प्रतापगढ़:फर्राटा पंखा के कटे तार की चपेट मे आयी महिला हुयी अचेत,डाक्टर ने किया मृत घोषित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

प्रतापगढ़। थाना संग्रामगढ़ के गाँव मजीजनपुर मे देशी फर्राटा पंखा के कटे तार की चपेट में आने से महिला अचेत हो गयी।पड़ोसी व परिजन ईलाज हेतु सीएचसी संग्रामगढ़ लाये जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एक अगस्त की सुबह लगभग साढ़े सात बजे मृतका रीना पटेल 23 पत्नी सरबजीत पटेल घर में अकेली थी।देशी फर्राटा पंखा के कटे तार की चपेट में आ गयी।करंट लगने से मृतका अचेत पड़ी रही। सबसे पहले घर में गयी महादेव की पुत्री मिनाक्षी उम्र 11 वर्ष ने देखा और चिल्लाकर अपनी माता सुनीता पत्नी महादेव को बुलाकर मृतका (चाची) के पास ले गयी।चीख पुकार सुनकर पड़ोस की सुमन पुत्री श्याम लाल,संदीप पटेल पुत्र रामसुमेर आदि के द्वारा घर के बाहर लाकर हाथ पैर रगड़े।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामगढ़ लाया गया जहाँ पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसियों व ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूर्णिमा होने के कारण मृतका के ससुर रामबक्स पटेल सुबह लगभग चार बजे गंगा स्नान हेतु मानिकपुर चले गये।सास ज्ञानमती देवी सुबह धान के खेत मे कार्य हेतु चली गई।सुबह लगभग सात बजे मृतका रीना पटेल के पति सरबजीत पटेल दिल्ली जा रहा था जिसको मृतका ने स्वयं पैर छूकर विदा किया।मृतका रीना पटेल ने खाना बनाया था जो पति सरबजीत को खाकर जाने की जिद कर रही थी पति ने कहा देर हो जायेगी। सरबजीत पटेल विदाई में अपने ग्यारह माह की बेटी काव्या के हाथ में एक हजार विदाई पकड़ाकर चला गया।मृतका घर में अकेली देशी फर्राटा पंखा चालू करके ग्यारह माह की बेटी को स्तनपान करवा रही थी।बिजली का झटका लगने से बेटी गोद से दूर जाकर गिरने से जान बच गयी। ग्यारह माह की मासूम काव्या के सिर से माँ का साया छिन गया।
मृतका रीना पटेल का माईका ग्राम बरई पूरे पछिया थाना कुंडा पिता जगत पाल पटेल व उनके परिजन सूचना पाकर अस्पताल पहुँचे हत्या की आशंका मे हंगामा मचाने लगे और पुलिस को तहरीर दिया।
थाना प्रभारी इन्द्र देव के द्वारा बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।प्राप्त तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है।शव आने पर दोनों पक्ष अंतिम संस्कार शांति पूर्वक करेंगे।


Share: