खबर प्रतापगढ़:अर्जुनपुर पंचायत भवन पर बनेगा मतदान केंद्र

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

विकास खंड संडवा चंडिका स्थित अर्जुनपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने जिला अधिकारी को भेजे गए एक पत्र में अर्जुनपुर पंचायत घर पर मतदान केंद्र बनाए जाने व गांव के लोगों की समस्या के साथ साथ कम मतदान का भी मुद्दा उठाया है। सत्येन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में अवगत कराया था कि माधवपुर गांव जो अर्जुनपुर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहां पर अर्जुनपुर के लोगों को लोकसभा व विधानसभा के मतदान हेतु जाना पड़ता है जिसके कारण सिर्फ 30% के करीब मतदान हो पाता है क्योंकि लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। सतेंद्र कुमार सिंह ने जिला अधिकारी से मांग की थी कि अर्जुनपुर ग्राम पंचायत में सारी व्यवस्था है। अतः यही पर यदि मतदान केंद्र बनाया जाय तो लोगों को सहूलियत होगी व सरकार की मंशा के अनुरूप मतदान प्रतिशत में भी सुधार होगा। सतेंद्र कुमार सिंह की मांग पर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने मामले में तत्काल उपजिलाधिकारी सदर से आख्या मांगी। सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुनपुर स्थित पंचायत भवन को मतदान केंद्र बनाने की स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी को एसडीएम सदर ने भेज दिया है,आशा है कि ग्रामवासियों के इस समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।


Share: