खबर प्रतापगढ़:आज सातवीं निःशुल्क जगत जननी माँ विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा
जतिन कुमार चतुर्वेदी
आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को सातवी नि,:शुल्क जगत जननी मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा के तहत आज प्रातःकाल 8:30 बजे समस्त दर्शनार्थियों को जगत जननी मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा हेतु डॉ आशुतोष त्रिपाठी जी के जनसंपर्क कार्यालय भगवा चुंगी स्थित कार्यालय से मां विंध्यवासिनी धाम के लिए प्रस्थान कराया
जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दर्शनार्थियों को डॉ आशुतोष त्रिपाठी संस्थापक ए एस एम ग्रुप एवं पूर्व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी सदर विधानसभा द्वारा माता रानी की चुनरी वाली ध्वजा पताका दिखाकर जय कारों के साथ मां विंध्यवासिनी धाम को प्रस्थान कराया जाएगा
समस्त दर्शनार्थी माता रानी की जय कार लगाते हुए मां विंध्यवासिनी धाम को प्रस्थान किए डॉ आशुतोष त्रिपाठी जी ने बताया कि 14 जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक (1 वर्ष) हर माह की पूर्णमासी को जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु, सदर विधानसभा के दर्शनार्थियों को दर्शन कराने की जिम्मेदारी ली है उसी के तहत दर्शनार्थियों को दर्शन करा रहा हूं जगत जननी मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद मेरे साथ है तथा प्रतापगढ़ जिले के समस्त नागरिकों के ऊपर मां विंध्यवासिनी की असीम कृपा बनी रहे मैं जगत जननी मां विंध्यवासिनी देवी से यही प्रार्थना करता हूं
दर्शन यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील कुमार सागर, राजकुमार जयसवाल ,राजू सोनी ,माताफेर ,राम प्रकाश शर्मा ,कुलदीप सिंह ,स्वामीनाथ ,जितेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक मोदनवाल ,किरण श्रीवास्तव, सिमरन यदुवंशी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।