खबर प्रतापगढ़:दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जतिन कुमार चतुर्वेदी
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना फतनपुर के उ0नि0 श्री रतनेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 157/2023 धारा 376,506,भादवि व 3(1)द/ध, 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त राजपति बिन्द पुत्र स्व0 रामचरन बिन्द निवासी ग्राम रोहखुर्दकला मदरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के जमालपुर तिराहा(मदरा रोड) के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजपति बिन्द पुत्र स्व0 रामचरन बिन्द निवासी ग्राम रोहखुर्दकला मदरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री रतनेश कुमार मय हमराह थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।