न्यूज़ प्रतापगढ़:दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
जतिन कुमार चतुर्वेदी
जनपद के थाना कन्धई सेे प्रशि0 उ0नि0 श्री मृत्युंनजय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 06/23 धारा 323, 504, 376, 366, 377 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क, 3(2)5 एससी/एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त सुनील विश्वकर्मा पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा नि0ग्राम जैतीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कन्धई के दोहरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
जो काफ़ी दिनों से फरार चल रहा था