खबर प्रतापगढ़:ऑपरेशन के लिए मोतिया बिंद के 250 मरीज चिन्हित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

रविवार को नगर पंचायत कोहड़ौर स्थित सूर्यनारायण आदर्श विद्यालय में लगाये गए नेत्र परीक्षण शिविर में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मोतियाबिंद के 250 मरीज चिन्हित किये गए।नेत्र परीक्षण इंदिरागांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के डॉक्टर एस पी सिंह ने किया।इसके अलावां विजन,चश्मा नंबर,शुगर ,बीपी आदि जांचें अस्पताल की नेत्र सहायिका शिम्पी सिंह,अंकिता यादव,प्रियंका सिंह,नीलम मौर्य,वंदना सिंह,शालिनी सिंह,शिवानी सिंह,अशोक कुमारी यादव,प्रियंका श्रीवास्तव,पूजा तिवारी,शालिनी साहू,कहकशा, प्रीती पाल, बेचन सिंह आदि ने किया।मरीजों की काउंसलिंग कल्पनाथ यादव ने किया।नेत्र परीक्षण के लिए पंजीकरण राम कुमार बर्मा,गिरजा शंकर गुप्ता,विजय प्रताप यादव,रूप नारायण द्विवेदी,जगदीश चंद्र गुप्ता ने किया।

शिविर में कुल 506 महिलाएं और पुरुषों ने पंजीकारण कराया था।150 लोगों की चश्मे की जांच की गई।अन्य को नेत्र रोगों के इलाज के लिए दवाएं लिखी गयी तथा नेत्र रोगों से बचने के लिए डॉक्टर ने सावधानियां बताई।गुलाब चंद,अंजनी कुमार,श्याम लाल,कृष्ण कुमार,रवि कुमार,सुनील कुमार,शिव प्रसाद-गंगा प्रसाद, सुनील कुमार, दिलीप कुमार उमर वैश्य,डॉक्टर दिनेश प्रताप सिंह व डॉ० अंशुमान सिंह,पूर्व प्रधान पवन कुमार,श्याम बाबू,जायसवाल,त्रिभुवन नारायण मिश्र,डॉक्टर कमलेश कुमार पांडेय,रमेश कुमार मौर्य,राम ललन तिवारी,अमर सिंह बर्मा,शीतला प्रसाद सोनी,विशाल कुमार जायसवाल आदि ने शिविर में सहयोग किया।


Share: