खबर प्रतापगढ़:मोहर्रम के मौके पर समाए महफिल का हुआ आयोजन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंडोर डीह में मोहर्रम के पहली तारीख के मौके पर समाए महफिल का हुआ आगाज। मोहर्रम के मौके पर हंडौर डीह में इमामाबाड़े के पास हर साल की तरफ इस साल भी चांद की एक तारीख से लेकर दस दिनों तक समाए महफिल का होता है आजोजन। समाए महफिल के मौके पर ग्राम सभा में हसन और हुसैन के बारे मे बताया जाता है जो मोहर्रम के दसवें दिन कर्बला में यजीदोयो से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस मौके पर समाए महफिल में गौसिया सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम कारी नुसरुल्लाह साहब ने एक से बढ़कर एक नातीया कलाम पड़े जिससे माहौल खुशनुमा हो गया और अल्लाहु अकबर के नारे से गूंजती रही महफिल। इस मौके पर ग्राम सभा के तमाम लोग समाए महफिल में आए और मौलाना के बयानात सुन कर झूम उठे।लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।


Share: