खबर प्रतापगढ़:नाजमीन बनी अधिवक्ता परिजनों में खुशी की लहर
जतिन कुमार चतुर्वेदी
सगरा सुन्दर क्षेत्र के ग्राम सभा हंडोर ड़ीह के रहने वाले कलाम शेख की पुत्री नाजमीन शेख मुम्बई मे पढ़ाई कर बनी अधिवक्ता बढ़ाया ग्राम सभा का मान।अधिवक्ता बनने पर नाजमीन शेख ने कहा हमने मेहनत किया और आज सफलता मिल ही गई आगे बताए की मेहनत कभी बेकार नही जाती एक ना एक दिन सफलता मिल ही जाती है।वही उनके बड़े पिता ने नाजमीन के अधिवक्ता बनने पर बधाई दी और कहा की नाजमीन के अधिवक्ता बनने से परिवार वालो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही पास पड़ोस के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया और नाजमीन का मुँह मीठा कराया।इस मौके पर घर के तमाम लोगों ने नाजमीन को बधाई दी।जैसे की उनके बड़े भाई जुनैद शेख, जाबेद शेख, साहिद शेख, साजिद शेख, साहिल शेख, यासीन शेख, आरिफ शेख, मोबिन शेख, सफीक शेख, मुजीब शेख, हसनैन शेख, अबदुल्लाह शेख, इबरार शेख,, कमाल शेख, इकबाल शेख, जलाल शेख अब्दुल रहमान शेख तथा तमाम लोगों ने नाजमीन के अधिवक्ता बनने पर बधाई दी।