खबर प्रतापगढ़:मारपीट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना बाघराय के उ0नि0 घनश्याम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 35/2023 धारा 323,504,506,325,326 भादवि से संबंधित अभियुक्त भीम यादव पुत्र नन्हेलाल यादव निवासी डिहवा रामदास पट्टी, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के शकरदहा मोड बिहार के पास से गिरफ्तार किया गया ।


Share: