खबर प्रतापगढ़:शिक्षा शिखर सम्मेलन में विदेशियों मेहमानों का लगा जमावड़ा
जतिन कुमार चतुर्वेदी
कुंडा प्रतापगढ़/ स्वर्ण भारत परिवार तथा (आईआईयू) संस्था द्वारा अलुवामई गांव के जेम्स इंटर नैशनल स्कूल में नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रमुख पीयूष पंडित द्वारा किया गया, जिसमें 15 देशों से अधिक शिक्षाविद ने हिस्सा लेते हुए रूरल एजुकेशन पॉलिसी पर चर्चा की पीयूष पंडित द्वारा जेम्स इंटर नैशनल स्कूल में छात्रों को निः शुल्क तथा विदेशी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाती है।
विदेशी मेहमानों ने छात्रों से बात की साथ ही विद्यालय का निरीक्षण भी किया।

इस मैके पर संस्था द्वारा ग्रामीण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें घोड़े,ऊंट,बैलगाड़ी वा छात्रों द्वारा बनाए गए उनके प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया इसके साथ देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें लोकगीत वा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भारतीय वेशभूषा में रंग मंच सजा जिसको देख विदेशी मेहमानों का मन गदगद हो उठा, बता दे की पीयूष पंडित सामाजिक कार्यों के साथ जरूतमंद लोगों के लिए कई वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहें है। पीयूष ने जानकारी देते हुए कहा हमारा मकसद है की अपनी शिक्षा के साथ साथ विदेशी शिक्षा भी अपने बच्चो को मुहैया कराया जा सके ताकि विश्व स्तर पर हमारे बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर सके इसके साथ शिक्षा में बदलाव,युवाओं के लिए रोजगार व ग्रामीण समुदाय के विकास और उत्थान के लिए समान शिक्षा का अधिकार देना शामिल है।

जिसमें हमने गांव दर्शन परियोजना का शुभारंभ किया है जिसमें विदेशी पर्यटकों को भारत के गावों का भ्रमण कराया जा सके जिससे भारतीय सभ्यता संस्कृति तथा प्राकृतिक सुंदरता व उनके जीवन शैली का अनुभव उन्हें कराया जा सकें। कार्यक्रम में अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,यूरोप,अफ्रीका,और एशिया के लोग उपस्थित रहें इस मौके पर जीएसटी कमिश्नर श्याम सुंदर पाठक,कॉग्रेस टीवी पैनलिस्ट संदीप त्रिपाठी, गायिका तृप्ति साक्या,समाजसेवी महेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहें।