खबर प्रतापगढ़:हत्या के प्रयास केे अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जतिन कुमार चतुर्वेदी
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री योगेश चतुर्वेदी व उ0नि0 श्री सालिकराम शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना रानीगंज के मु0अ0सं0 183/23 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 भादवि में वांछित अभियुक्त पंकज कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे नि0ग्राम सरायशेर खाॅ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के लच्छीपुर बाजार चौहर्जन धाम तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
पंकज कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे नि0ग्राम सरायशेर खाॅ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री योगेश चतुर्वेदी व उ0नि0 श्री सालिकराम शुक्ला मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।