न्यूज़ लखनऊ:यूपी कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ नें लगाया निःशुल्क जॉच शिविर।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

यूपी कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष समीर श्रीवास्तव ने फौजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा विद्यावती वार्ड दितीय के महाकालेश्वर मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस निशुल्क जांच केंद्र शिविर का उद्घाटन यूपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव पांडे ने आमजन को समर्पित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कांग्रेस नर सेवा के माध्यम से आम जनता के बीच में अपनी बात रख रही है और लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा के लिए इस तरीके के कैंप आयोजित करेगी। आयोजक समीर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के लगभग 110 वार्डो में इसी प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस लखनऊ के विभिन्न इलाकों में इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से आम जनता तक कांग्रेस के विचारों को पहुंचाएगी और जन सेवा के माध्यम से नर सेवा करेगी। सोमवार को महाकालेश्वर महादेवधाम मंदिर परिसर में आयोजित इस निशुल्क जांच केंद्र में सुबह से लेकर शाम तक लगभग डेढ़ सौ लोगों ने आंखों की एवं डायबिटीज आदि रोगों की जांच कराई। इस दौरान कांग्रेस नेता समीर श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 70 लोगों को निशुल्क आंख के चश्मे उनकी जांच के उपरांत प्रदान किए गए। वही शुगर आदि की जांच के बाद मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर दवाएं भी वितरित की गई। जांच केंद्र में बच्चे बूढ़े एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की एवं कांग्रेस द्वारा किए गए इस आयोजन की जमकर प्रशंसा भी की। इस शिविर में रुद्र दमन सिंह उर्फ बबलू, कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह कांग्रेस नेत्री शिप्रा अवस्थी,अजमत अली, मेहताब जायसी आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share: