न्यूज़ गोरखपुर:राप्ती नदी के तकिया घाट में नहाने गए बच्चे की मौत ,बचाने गए दो डूबे हुए युवक का भी शव एनडीआरफ ने बरामद किया

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

राप्ती नदी के तकिया घाट में नहाने गए 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी जिसे 11.06 .2023 को एनडीआरएफ के निरीक्षक रितेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा ढूंढ निकाला गया। जबकि बचाने गए दो युवक जो 2 दिन से लापता थे उन्हें भी एनडीआरएफ ने अपने अनुभवी गोताखोरों के द्वारा आज बड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला।


बचाने के लिए नदी में कूदे रायगंज दक्षिणी निवासी मोहम्मद सैफ(20) और खुरमपुर के गोविंद साहनी (19) वर्ष थाना राजघाट दोनो शव को आज दिनांक 12 .06 2023 को एनडीआरफ के गोताखोरों द्वारा ढूंढ निकाला गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए परिजनों को ढाढस बांटते हुए दोनो का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
11 एनडीआरएफ रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी )गोरखपुर के उप निरीक्षक राम दयाल नोटियाल एवं उनकी टीम के गोताखोर मनोज महतो एवं इंद्रनारायण कुमार की मदद से शव को बाहर निकाला गया और स्थानीय पुलिस को सौप दिया गया।


Share: