खबर अयोध्या:आर पी दूबे ने शिक्षालय स्टार्ट अप से शिक्षालय निर्माण को तेज गति प्रदान की
जतिन कुमार चतुर्वेदी
1 ईंट 1 रूपये के साथ 1 बोरी सीमेंट के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।
निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
अयोध्या। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी आर पी दूबे (गांधीनगर, गुजरात) ने 1 ईंट 1 रूपये के साथ 1 बोरी सीमेंट के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण में शिक्षालय स्टार्ट अप से तेज गति प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार एनजीओ पीडब्ल्यूएस व सहयोगी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के समीप परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
बता दें कि शिक्षालय स्टार्ट अप योजना के अंतर्गत कोई भी राष्ट्रभक्त हिन्दुस्तानी नागरिक मात्र 1 ईंट 1 रूपये के साथ 1 बोरी सीमेंट का दान करते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में पंजीकृत सम्मानित सदस्य के रूप में जुड़ सकता है।