खबर अमेठी:जशने सहीदे आजम कांफ्रेंश का हुआ आगाज

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

जगदीशपुर अमेठी। जगदीशपुर के ग्राम पंचायत इमली गांव में जश्ने सहीदे कांफ्रेन्श का हुआ आयोजन। इस अजोजन में मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने बयान में फरमाया कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घर सभी बच्चे को दीनी तालीम सिखाए और छोटे बड़ो की इज्जत तथा नमाज और कुरान की तिलावत करे। मुफ्ती सलमान अजहरी ने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पड़े और महफिल में बैठे सभी लोगो का माहौल खुशनुमा बना दिया। वही मौलाना सैय्यद मेराज अशरफ ने भी जश्ने सहीदे गौसुलवारा में एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेस किए और नारे तकबीर अल्लाहु अकबर के तरानों से समाए महफिल गूंज उठी इस मौके पर ग्राम सभा के तमाम लोग उपस्थित रहे जैसे कि अशकीने कमेटी के मो अकरम खान, सब्बर खान, मेराज खान, सलमान खान, आशिफ खान, मो मंजूर शेख तथा छेत्र के तमाम लोग जश्ने सहीदे गौसुलवारा कांफ्रेंस के मौके पर उपस्थित रहे।


Share: