नई दवाओं से मधुमेह का उपचार आसान : डॉ मदनानी
प्रयागराज, 19 जनवरी (हि.स.)। वर्तमान समय में नई दवाओं के साथ मधुमेह का उपचार एवं मधुमेह रोगियों में होने वाली परेशानियों का नियंत्रण आसान हो गया है।
उक्त विचार प्रयागराज के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एम.के मदनानी और डाइबेटोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ मदनानी ने रविवार की सुबह इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में वैज्ञानिक संगोष्ठी ‘‘मधुमेह के आधुनिक उपचार’’ विषय पर अपने व्याख्यान के दौरान व्यक्त किया।
डॉ. एम.के मदनानी ने सभी उपस्थित चिकित्सकों को इसके बारे में नई दवाओं से अवगत कराया। डॉ. सिद्धार्थ मदनानी ने मधुमेह के उपचार में नई तकनीकियों के प्रयोग से उपचार तथा नियमित चार्टिंग के माध्यम से मधुमेह को नियंत्रित करने के तरीके पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता एएमए अध्यक्षा डॉ. राधारानी घोष तथा संचालन सचिव डॉ. राजेश मौर्या और वैज्ञानिक सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने किया। संगोष्ठी में शहर के अधिकांश चिकित्सक डॉ. आरकेएस चौहान, डॉ. जी.एस सिन्हा, डॉ. सुबोध जैन, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. अमिताव घोष, डॉ. वी.के गुप्ता, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. नीरज त्रिपाठी, डॉ. युगान्तर पाण्डेय, डॉ. अनूप चौहान, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. शरद साहू, डॉ. नागेश्वर मिश्र, डॉ. अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश