लाईफ लाईन हास्पिटल मे कार्ड यिक कैथलैब हुआ उद्‌घाटित।

Share:

सुबोध त्रिपाठी / राजकुमार प्रसुन।

वाराणसी -(17 नवम्बर- 2021) मरीजो के लिए अत्याधुनिक तकनीकी माध्यम से बेहतर ईलाज के लिए सुन्दरपुर स्थित लाईफ लाईन हास्पिटल मे हार्ट सर्जरी हेतु कैथलैब का उद्‌घाटन हुआ। लैब का उद्‌घाटन बीएचयू हास्पिटल मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० डा० आई.एस. गंभीर ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर डा० गंभीरने कहा कि आज व्यस्त व भागमभाग के दौर मे लोग अनेको प्रकार के रोगो से पीड़ित हो रहे है इस लैब के उद्‌घाटन से मरीजो के लिए एक ही छत के नीचे ईलाज संबधी सारी सुविधाए बेहतर रूप से मिल सकेगी।

लैब के प्रभारी डा० आलोक कुमार सिंह एवं डा० रत्ना पाण्डेय के कुशल संचालन मे लैब संचालित होगा। हास्पिटल के निदेशक डा० भास्कर एवं सीएमडी सीमा सिंह ने बताया कि लैब मे हृदय के स्वास्थय हेतु डिजिटल एंजियोप्लास्टी, स्टेंट आरोपण एवं स्थायी पेसमेकर के लिए अत्याधुनिक तरीके से उपचार की व्यवस्था की गयी है।

इस अवसर पर डा० अभय सिंह, डा० चन्दन सिंह, डा० सुनील सिंह, डा० प्रदीप सिंह, डा० शमशेर, डा० पियुष, डा० एम.जे.राय, डा० अकांक्षा सिंह सहित अनेको वरिष्ठ चिकित्सक व विशेषज्ञ उपस्थित थे।

आभार प्रकाश हास्पिटल के मैनेजिंग डाईरेक्टर डा० भास्कर सिंह, संचालन प्रशासनिक अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने किया।


Share: