नेता जी सुभाषचंद्र बोस क्लब ने जीता खिताब
रविकांत अंडर-16 समर लीग क्रिकेट।

प्रयागराज। नेता जी सुभाषचंद्र बोस क्लब ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब को 45 रन से हराकर रविकांत अंडर-16 समर लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया।
केपी कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गये मैच में नेता जी सुभाषचंद्र बोस क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन (आकाश सिंह 29, मोहम्मद अंसी 22 नाबाद, सुहैब खान 21, सचिन मिश्र 3/18, आदित्य पाठक 3/29) बनाकर चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब को 30.1 ओवर में 108 रन (फैजान अहमद 33, साहिल अहमद 26, सचिन मिश्र 25, विनीत पाठक 3/31, प्रखर मालवीय, सुहैब खान, मोहम्मद अंसी दो-दो विकेट) पर सिमट गई। मैच में सुधीर सोनकर व शिशिर मेहरोत्रा अंपायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।
मैच से पूर्व सुबह इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की डॉ. जूली ओझा ने निदेशक आरपी भटनागर का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया।
फोटो-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसीए के निदेशक आरपी भटनागर।