डबल सेंचुरी के नजदीक पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, दो नए मरीज मिले

Share:

मेरठ, 08 मई । जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा अब डबल सेंचुरी के नजदीक पहुंच गया है। गुरुवार की देर रात आयी रिपोर्ट में मेरठ में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 196 हो गई है। 
 जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि गुरुवार को आयी दो जांच रिपोर्ट में को कुल 10 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देर शाम आयी पहली रिपोर्ट में आठ केस आये थे। देर रात को दो नए केस आ गए। दस केसों में पल्हैड़ा निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति नया केस है, जिसकी चेन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। चार संक्रमित व्यक्ति ज़ैदी फार्म निवासी पुराने केस के कांटेक्ट हैं। 
 इसी के साथ पूर्वा अब्दुल वली निवासी एक व्यक्ति, रजबन बाजार निवासी व्यक्ति, शाहपीर गेट निवासी व्यक्ति, साबुन गोदाम निवासी व्यक्ति और रविंद्रपुरी निवासी एक महिला पहले से संक्रमित पांच अन्य व्यक्तियों के सम्पर्क की मरीज है।  गुरुवार को जिले में मिले सभी दस पॉजिटिव व्यक्तियों के कांटेक्ट के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 196 हो गई है। जिनमें से नौ की मौत हो चुकी है। 
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 46 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें से पांच अब तक ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इसी के साथ कुछ अन्य हॉट स्पॉट भी जल्द ही ग्रीन जोन में आने वाले हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *