कोरोना की वजह से स्थगित नीट परीक्षा कब होगी?
प्रयागराज। NEET 2020: पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाइन चल रहा है जिसकी वजह से तमाम परीक्षाएं भी कैंसिल हो रही हैं। लॉक़डाउन की वजह से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट की परीक्षा को भी टाल दिया था। नीट 2020 की परीक्षा 3 मई को होनी थी।
इस बारे में एक नोटिस जारी करके एनटीए ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण स्टूडेट्स और उनके माता-पिता को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए नीट (यूजी) 3 मई को होने वाली परीक्षा को टाल दिया है।
नीट 2020 की नई तारीखें बाद में कोरोनावायरस की स्थिति को ध्यान में रखकर घोषित की जाएंगी। हालांकि, जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि इसे मई के अंतिम हफ्ते में करवाए जाने की उम्मीद है। लेकिन सही तारीख की घोषणा परिस्थिति को ध्यान में रखकर की जाएगी। पहले इसके लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी किए जाने थे लेकिन अभी 15 अप्रैल के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।इसमें कहा गया है कि एकेडेमिक कैलेंडर और एग्ज़ाम का अपना महत्त्व है लेकिन स्टूडेंट्स सहित हर नागरिक की सुरक्षा ज्यादा महत्त्वपूर्ण है।
आगे इसमें कहा गया है कि स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता जानकारी के लिए ntaneet.nic.in और www.nta.ac.in को समय समय पर विज़िट करते रहें.।उन्हें इसके बारे में उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए भी सूचित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ मोबाइल नंबर्स भी दिए गए हैं जो ये हैं- 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803।
ऐसे समय में एनटीए ने कहा है कि कहा है कि स्टूडेंट्स अपने इस टाइम को तैयारी करने में उपयोग करें। माता-पिता द्वारा इसमें स्टूडेट्स को हेल्प किए जाने की अपील भी की गई है। एनटीए ने आगे कहा कि जो भी बदलाव होंगे उसके बारे में स्टूडेंट्स को सूचना दी जाएगी।
क्या बोले एक्सपर्ट
प्रयागराज की इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था माइलस्टोन के कमेस्ट्री एक्सपर्ट ज्ञानेश सिंह के अनुसार छात्रों को इस समय का सदुपयोग यूट्यूब और सिलेबस को दोहराने के लिए करना चाहिए।
क्या है NEET
इस एग्ज़ाम के जरिए MBBS/BDS और अन्य यूजी मेडिकल कोर्सेज़ में छात्रों को रिकग्नाइज़्ड मेडिकल कोलेजों में एडमिशन दिया जाता है।