नाज़रेथ अस्पताल में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

Share:

दिनांक 26 जनवरी 2022 को नाज़रेथ अस्पताल में 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सुबह 9ः30 बजे शुरू हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री तेज प्रताप सिंह यादव जी, आयुक्त क्षेत्रीय भविष्य निधि प्रयागराज की उपस्थिति में एवं कोविड 19 के सभी सुरक्षा उपायों को सख्ती से अपनाते हुए आत्मा जागृत प्रार्थना गीत के साथ शुरू हुआ।

रेव0 फादर लुईस मसकरेनस, नाज़रेथ अस्पताल के निदेशक ने माननीय मुख्य अतिथि को एक गुलदस्ता भेंट कर उनका सौहार्दपूर्ण रूप से स्वागत किया गया। अस्पताल के प्रशासक फादर विपिन डिसूजा, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नाजरेथ परिवार की उपस्थिति में माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थित लोगों को इस पर्व के महत्व को अपने भाषण के माध्यम से बताते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय होने और देश के सभी क्षेत्रों में अपने देश की उपलब्धि और विकास पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने प्रयागराज और उसके पड़ोसी जनपदों के जरूरतमंद लोगों के लिए नाज़रेथ अस्पताल की चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सराहा एवं स्वीकार किया। उन्होंने नाज़रेथ अस्पताल के प्रयासों में अधिक विकास और उच्च गुणवत्ता हासिल करने के लिए नाज़रेथ परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

डॉ0 अशोक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को उनके सम्मान में एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। नाज़रेथ अस्पताल के गायक मण्डली द्वारा एक सुन्दर देशभक्ति गीत गाया गया। धन्यवाद ज्ञापन के तदुपरान्त जलपान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Share: