न्याय मिशन सेवा समिति (वृद्धाश्रम)/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / पूर्व विधायक जी की 103 जयंती के अवसर पर

Share:

अमित कुमार गर्ग।

आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को न्याय मिशन सेवा समिति (वृद्धाश्रम) गोण्डा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोण्डा के नेतृत्व में सर्वसमाज के मसीहा एवं अपराधशील जातियों को वाजिब हक दिलाने वाले पूज्य श्रद्धेय बाबू गंगा प्रसाद बरवार पूर्व विधायक/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के 103वीं जयंती के अवसर पर वृद्धा आश्रम में मनाया गया। जिसमें बाबू जी के जीवन परिचय एवं समाज के प्रति किये गये कार्याें और स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में उनकी सहभागिता पर प्रकाश डालते हुये समाज के प्रति उनकी सेवा भाव के आदर्श मानते हुए वृद्धजनों के बीच पहुॅचकर उक्त आश्रम में बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धा सुमन अर्पित कर, वृद्धजनों को मिष्ठान एवं फल इत्यादि वितरित कराकर गीत संगीत के माध्यम से बाबू जी की जयन्ती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विजय बरवार उर्फ गुरू जी जिला महामंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन एवं समाजसेवी संजय शर्मा, आश्रम संचालिका विभा श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, जे0बी0 सिंह, संतोष सिंह, अमर दीक्षित, त्रिपुरारी पाण्डेय, पंकज श्रीवास्तव, सत्यम त्रिपाठी, आशीष भाष्कर, अनिरूद्ध पाण्डेय, संदीप कुमार, मो0 शादाब आदि लोगों ने बाबू जी के जयन्ती पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे महापुरूष जो निर्बल वर्गाें के प्रतिनिधि थे जो उनकी आवाज को लेकर विधानसभा तक पहुॅचाते रहे हैं।
आपका जीवन संघर्ष का इतिहास था और वे एक ईमानदार नेता और कर्मठ कार्यकर्ता थे जो उनके सम्पर्क में आया उसके जीवन में चमत्कृत हो जाता था। आप कुशल समाजसेवी रहे व राष्ट्रीय चिन्तन के कार्याें के साथ-साथ समाज को थाना हाजिरी से मुक्ति दिलायी और अनुसूचित जाति के सम्मिलित कराकर उनकी दशा-दिशा सुधारने के लिए अनवरत चेष्ठाशील रहे। समाज एवं समाज के हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिलाकर उन्हें लाभान्वित कराया ऐसे सैकड़ों सामाजिक कार्य अनगिनत है आप द्वारा किया गया सामाजिक सेवा जो सर्व समाज/बरवार समाज हमेशा ऋणी रहेगा। देश और समाज के प्रति किये योजना के प्रति हम सब बाबू जी को आभार प्रकट करते हैं एवं उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हैं। जिससे देश एवं समाज के प्रगति के पथ पर बढ़ा जा सके।


Share: