रोडवेज बस में हुई युवक की मौत
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत शुक्रवार की सुबह बस में सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक विनोद कुमार (18) पुत्र राम खेलावन निवासी मांहुई थाना फतेहगंज जिला बांदा का है। मृतक लुधियाना से जौनपुर ट्रेन से आया तथा वहां से रोडवेज बस पर बांदा अपने घर के लिए जा रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद की रोडवेज बस में ही तबीयत खराब हुई और मृत्यु हो गई। मृतक विनोद टीवी का मरीज भी था। रोडवेज बस वालों ने भुपियामऊ रेलवे क्रॉसिंग के समीप ओवर ब्रिज के नीचे उतार दिया। सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी प्रभारी कुलदीपक सिंह व कोतवाली एसएसआई कमलेश पांडेय। शव वाहन मौके पर बुलाकर शव को प्रयागराज के लिए भेज दिया।
सौरभ सोमवंशी