निर्बाध बनेगी राष्ट्रीय राजमार्ग, रैयतों को मिलेगा बाजार मूल्य से 4 गुना अधिक मुआवजा – तिवारी
बेनीमाधव सिंह।
प्राक्कलन की विशिष्टयो के साथ गुणवत्तापूर्ण राजमार्ग का होगा निर्माण उक्त बाते सदस्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद , परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य रविंद्र नाथ तिवारी ने कही ।
वे शुक्रवार को ग्राम ब्रह्ममोरिया एवम खजूरी के आम नागरिको संबोधित करते हुए कही। श्री तिवारी ने कहा कि भारत सरकार के राजमार्ग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री माननीय नितिन गड़करी जी का स्पष्ट निर्देश है कि रैयतो को बाजार मूल्य से चार गुणा अधिक अधिग्रहित भूमी की मुवाबजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि राज्य सरकार चाहे तो इससे अधिक भी दे सकती है ।
नागरिक मंच का नेतृत्व करते हुए राजेंद्र दुबे ने कहा कि सरकार राजमार्ग निर्माण हेतु किसानो का रैयती तथा बकासत जमीन का अधिग्रहण किया है जो सड़क निर्माण के लिए आवश्यक है । हम इसमे वाधा और अडंगा नही डालना चहते हैं । लेकिन सरकारी प्रावधान के अनुसार हमको उचित मुवाबजा देना तथा हमारी हित चिन्ता सरकार का दायित्व है।अब तक सरकार के द्वारा आका गया मूल्य बाजार मूल्य से बहुत कम है जिसका निदान होना चाहिए। राजमार्ग का निर्माण जनहित में आवश्यक है नागरिकों को उचित मुआवजा सरकार का काम है । हम सड़क निर्माण में बाधा नहीं बनना चाहते हैं लेकिन अपने पुश्तैनी जमीन का सम्मानजनक मुआवजा मिलना चाहिए। दोनों गांव के ग्रामीणों से मिलने के बाद श्री तिवारी ने रेहला स्थित कास्टिक सोडा फैक्ट्री के प्रबंधन से भी शिष्टाचार मुलाकात की तथा प्रबंधन को कम्युनिटी डवलपमेंट के दायित्वबोध के प्रती सकारात्मक कदम उठाए जाने की मांग की ।इसके बाद गढ़वा परिसदन भवन में राजमार्ग निर्माण सेक्टर 4 के भूशवामियो से विचार विमर्श किया । इसके बाद स्थानीय अखबार के प्रतिनिधियों को संबोधित किया तथा सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी दी । इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी नियम लागू करते समय माननवीय पक्ष का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर पलामू तथा गढवा जिले के कई ईट भट्ठो को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया जो गलत है । इतना कठोर कदम उठाने से पहले उनको चेतावनी देना चाहिए या फाईन करना चाहिए था । छोटे वयवशाईयो को संबल तथा सहारा देना भी सरकार काम है । देश मे शासन लोकप्रिय सरकार के हाथ मे इ न की राजशाही के हाथ मे । कार्यक्रम के अगले पड़ाव में उपायुक्त गढवा से उनके कार्यलय वेशम मे पहुंच कर उनसे भेंट की तथा गढ़वा के अन्नराज घाटी सड़क हादसे मे मृतक के आश्रितो को उचित मुवाबजा भुगतान यथा शीघ्र करने तथा नागरिक समस्याओ का निदान करने की मांग श्री तिवारी नेकी ।