फूलपुर में कान्हा गो शालाएं बनी अभिशाप,मचा हड़कंप

Share:

 अनिल कुमार पटेल।
अनिल कुमार पटेल।
  • फूलपुर ब्लाक में एक के बाद एक खुल रही पोल ।
  • कान्हा गोवंश की मौत से क्षेत्र में हड़कंप, जनता ने की कार्यवाही की मांग ।
  • चारा और पानी के अभाव में दम तोड़ रहे गोवंश, जिम्मेदार नदारद।

प्रयागराज : – प्रदेश सरकार गो रक्षा को लेकर करोड़ों खर्च कर करने के बाद भले ही कान्हा गोशालाओ को लेकर अपनी वाह वाही का झूंठा ढिढोरा पीट रही हो लेकिन फूलपुर विकास खंड में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही वा उदासीनता के चलते लगातार हो रही गोवंशो की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ द्वारा भले ही कड़े आदेश निर्देश जारी किए जा रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत फूलपुर में अलग दिख रही है एक ओर जहां अधिकारी कर्मचारी मनमानी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है वही जानता सहित पशुओं का हाल बेहाल है। फूलपुर विकास खंड में दर्जनों कान्हा गो शालाएं संचालित है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते अधिकांस गो-शालाओं का हाल बेहाल है जिसके चलते सराय दाऊद उर्फ ढकपुरा गांव के अलेमऊ में बना कान्हा गो शाला इस समय किसी अभिशाप से कम नहीं सावित हो रहा है . जहा चार दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक गए चारा पानी वा अव्यवस्था के चलते काल के गाल में समा गई लेकिन स्थानीय प्रशासन केवल मौके पर पहुंच कर अफसोस जताने के शिवा कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं कर पा रहा है जो चिंता का विषय है इसको लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है अधिकांश लोग योगी सरकार को हो दोषी मान रही है लोगो में चर्चा है की इतनी बड़ी संख्या में गायों के मरने के बाद भी किसी भी अधिकारी कर्मचारी पर कोई गाज न गिरना अपने आप में शासन की कार्यप्राणी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। घटना के बाद उपजिलाधिकारी फूलपुर युराज सिंह तथा खंड विकास अधिकारी फूलपुर कविता तिवारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर गुलाब चंद्र पाण्डेय मौके पर जाकर जायजा लेने के बाद वापस लौट आए।ग्रामीणों का आरोप है की कान्हा गो शालाओं में गाय मरने के बाद अधिकारियों की मिली भगत के चलते उन्हें सुबह ही डिस्पोज करने के लिये न हटा दिया जाती है।


Share: