केरल की मुस्लिम महिलाओं ने जलाया हिजाब
ईरान में जो महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ मुहिम छेड़ा है उसकी गूंज अब केरल में भी देखने को मिल रहा है । केरल में कई मुस्लिम महिलाओं ने ईरान की महिलाओं के साथ खडी है।
केरल के कोज़खोडे मे एक सेमिनार के दौरान केरल “युक्तिवाडी संघाम” की महिलाओ नें इरान की “माहसा अमिनी” को श्रद्धांजलि अरपित किया फिर विरोध जताने के लिए अपने अपने हिजाब को आग के सुपुर्द कर दिया।