अयोध्या में नागा साधू महंत कन्हैया दास की सनसनीखेज हत्या

Share:

अयोध्या में महंत कन्हैया दास की हत्या हुई है और उनका शव चरणपादुका मंदिर की गौशाला में पाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। अयोध्या के हनुमानगढी़ के नागा साधू महंत कन्हैया दास की रात को सोते समय ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई है। जानकारी होते ही अनेक नागा साधू वहां पहुंचे। इधर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि महंत जब सो रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई है और यह आपसी रंजिश का मामला लगता है।

महंत कन्हैया दास के गुरूभाई रामानुज दास चेला रामबरन दास के अनुसार उनका संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। महंत कन्हैया दास भोजन के पश्चात चरणपादुका मंदिर स्थित गौशाला में सो रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई। गोलू उर्फ शशिकांत दास से मृत महंत का संपत्ति को लेकर मुकदमा चल रहा था। एसपी सिटी विजय पाल सिंह के अनुसार आरोप के आधार पर गोलू को हिरासत में लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले पर शीघ्र ख्,ाुलासे का आश्वासन भी दिया।


Share: