प्रतापगढ़ में धारधार हथियार से विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
प्रतापगढ़, 14 अप्रैल (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सुबह धारदार हथियार से गला रेतकर विवाहिता की हत्या कर दी गई।खून से लथपथ शव लोगों ने घर के बगल देखा तो हड़कम्प मच गया।
महिला का पति घर में बेफिक्र होकर सो रहा था। जिसको घटना के बारे में जानकारी दी गई और पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई ।
लालगज कोतवाली क्षेत्र के मेढ़ावां नया पुरवा गांव निवासी पूनम तिवारी (32) पत्नी सचिंद्र तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। लोगों में तरह तरह की चर्चा है कि आखिर घर के बगल हत्या करके कौन शव को फेंकेगा। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। सचिंद्र ने गांव से बाहर निकल कर अपना मकान बनाया था, जहां वह पत्नी के साथ अकेले रहता था और घर के दूसरे सदस्य गांव में रहते है। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के तीन बच्चे हैं।
कोतवाल लालगंज राकेश भारती ने बताया कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। जिसके गले से खून बह रहा था। मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पति से पूंछतांछ की जा रही है।