मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ लगा एनएसए
संदीप मित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल :मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की घटना का संज्ञान लेते हुए कहा है कि मेडिकल टीम पर हमला करना अक्षम्य अपराध है। ऐसे दोषियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं सीएम योगी ने दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से सख्ती से कराने का भी निर्देश दिया है। एनएसए लगने के बाद जल्द हो सकते है हमला करने वाले गिरफ्तार। तमाम विडिओ फुटेज मिल चूका है पुलिस को। सड़को पर नकाब पोश नौजवान ने ईट, पत्थर और डंडे से प्रहार किया। संभावित संक्रमित परिवार को लेने आई एम्बुलेंस को नौजवानो और कुछ बच्चो ने शीशे तोड़ कर बुरी तरह शतिग्रस्थ कर दिया। छतो के ऊपर से घरो की महिलाए ईट फेक कर हमला किया। इस अप्रिय घटना में डॉ अग्रवाल बुरी तरह झक्मी ही गए है ।