Mulayam Singh Passes Away: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पूर्व मुक्यमंत्री ने आज सुबह ली आखिरी सांस

Share:

जन्म : २२ नवंबर १९३९
मृत्यु : १० अक्टूबर २०२२

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज सुबहे ८: १६ पर देह त्याग दिया । वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था आखिरी वक्त में वे वेंटिलेटर पर थे जहाँ उन्होंने आखिरी सांस ली। वे 82 वर्ष के थे। पिछले रविवार से उनकी हालत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी ।

ADVT.

मुलायम सिंह यादव एक कुशल पहलवान और शिक्षक थे और उन्होंने राजनीती में लम्बी सियासी पारी खेली। वे उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री बने तीन बार और वे केंद्रे में रक्षा मंत्री भी थे ।

मुलायम सिंह को अस्वस्थ पाने के बाद 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था और स्वस्थ में तेजी से गिरावट के कारण उन्हें १ अक्तूबर को आई सी उ में रखा गया। इलाज के दौरान उनका परिवार और जेष्ठ पुत्र पूर्व मुख्य मंत्री अखलिश यादव भी अस्पताल में मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से उनका शव लखनऊ लाने की तैयारी है, फिर यहां से इटावा ले जाया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।

मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की।

मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई: योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

गुरुग्राम मेदांता अस्पताल

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।


Share: