मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने के लिए आज सोमवार को रवाना हो गयी यूपी पुलिस

Share:

प्रयागराज। बांदा जेल में शिफ्ट होते ही माफिया विधायक मुख्तार अंसारी की ‘मुख्तारी नहीं चलेगी। भले अपराधी जेल को अपना सुरक्षित ठिकाना समझते रहे हैं, लेकिन अब वक्त बदला है। शासन के सख्त रुख से कानून का डंडा मजबूत हुआ है। इसकी बानगी माफिया के यहां आने से पहले ही दिख रही है। माफिया और पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए पुलिस टीम सोमवार को रवाना होगी। आइजी चित्रकूट इसका नेतृत्व करेंगे।
एडीजी की निगरानी, आइजी चित्रकूट को सौंपी गई जिम्मेदारी
आसार है कि छह अप्रैल की देर रात अथवा सात अप्रैल की सुबह मुख्तार को सीधे बांदा जेल लाया जाएगा। एडीजी प्रयागराज प्रेमप्रकाश को इसकी मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आठ अप्रैल तक उसको बांदा जेल में शिफ्ट किया जाना है। सुप्रीम कोर्ट ने आठ अप्रैल तक मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में ले जाने का आदेश दिया है। इसी संदर्भ में रविवार को एडीजी प्रेमप्रकाश ने आइजी चित्रकूट से वीडियो कांफ्रेसिंग की। तमाम बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। आइजी को यह जिम्मेदारी सौंपी कि वह मुख्तार को पंजाब से लाएं। कौन-कौन पुलिसकर्मी टीम में शामिल रहेंगे, इसकी जानकारी ली और सूची भी देने के निर्देश दिए।
जनपदों में मुस्तैद रहेगी पुलिस
पंजाब से उप्र में दाखिल होते ही जो भी जनपद रास्ते में पड़ेंगे, वहां की पुलिस अपनी सीमा में मुस्तैद रहेगी। सभी की ड्यूटी अपने जनपद से टीम को सकुशल पार कराना होगा। कहा जा रहा है कि पंजाब से बांदा तक पडऩे वाले सभी जिलों के अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।
स्पेशल सेल में पुख्ता इंतजाम
सूत्रों के मुताबिक, करीब दो साल तक बांदा जेल में रहने के दौरान माफिया को कई सुविधाएं भी 15 नंबर बैरक में मिली हुई थीं। इस बार उसके लिए तैयार की गई स्पेशल सेल में ऐसे इंतजाम नदारद हैं। वह आम बंदी की तरह ही रहेगा। उसकी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम जरूर किया जा रहा है। डीआइजी (जेल) पीके पांडेय ने रविवार को जेल और स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ बैठक भी की है। आइजी, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार के आने के बाद उसे किस बैरक में रखा जाएगा, ये तय किया जा रहा है।


Share: